हाथरस में काले रंग के सूटकेस में 6 महीने का बच्चा सड़क किनारे मिला है.
हाथरस. हाथरस (Hathras) में रविवार की सुबह बाईपास से सटी झाड़ियों में एक मासूम बच्चा काले रंग सूटकेस में बंद मिला. उसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि किसी ने मासूम का गला घोंट कर मरा हुआ समझ कर सूटकेस में बंद कर सड़क पर फेंक दिया. लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. पास जाकर देखा तो आवाज सूटकेस से आ रही थी, जिसे देख वे दंग रह गए. सूटकेस खोलने पर बच्चे को बाहर निकाला गया.
बताया गया कि हाथरस से गुजरने वाले अलीगढ आगरा बाईपास के गांव जोगिया के ग्रामीण सुबह खेतों की ओर जा रहे थे. तभी सड़क किनारे झाड़ियों में से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसको सुनकर लोग पास पहुंचे तो वहां काले रंग का एक सूटकेस दिखा. अटैची में से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. यह खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई. वहां पहुंचे लोगों ने अटैची को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए. रोते बिलखते बच्चे को लेकर वह गांव में आ गए. वहां लोगों की भीड़ लग गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछ ताछ करने के बाद बच्चे को गांव के एक परिवार के हवाले कर दिया था. अब पुलिस गहनता से जांच करने में जुट गई है. लोगों के अनुसार बच्चे की गर्दन पर चोट के निशान हैं. लग रहा है कि कोई इस बच्चे को गला दबाकर मारने के प्रयास किया गया. मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.
कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक केशव शर्मा ने बताया कि सुबह काले रंग के बैग में 6 महीने का बच्चा सड़क किनारे मिला है. बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. cwc को बच्चे को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल बच्चे की पहचान कराई जा रही है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child in suitcase, Child recovered, Hathras news, Hathras Police, Uttar pradesh news, हाथरस
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज