हाथरस. दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक समझाइश के बाद फिर से बहाल हो गया. दिन में 12 बजे से अहरिया समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रखा था जिससे रेलवे और पुलिस प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हाथरस स्टेशन के स्टेशन मास्टर जनक सिंह के अनुसार ग्रामीणों के इस रवैये के कारण 25 ट्रेनें प्रभावित हुईं.
कई थानों की फोर्स पहुंची
उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन व पोरा स्टेशन के बीच डीएफसीसी के न्यू हाथरस स्टेशन के निकट गुरुवार दोपहर तक अहेरिया समाज के काफी लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. उन्होंने चारों रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रेल यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. इसकी सूचना जैसे ही रेलवे अधिकारियों को मिली तो सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया. लोगों की संख्या अधिक होने के चलते जिला प्रशासन को सूचना देकर पुलिस फोर्स बुलाया गया. धीरे धीरे जनपद के कई थानो की फोर्स के साथ जनपद के तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन उपजिलाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक व एडीएम भी मौके पर पहुंच गए.
रूट डायवर्ट करने की कवायद
अहेरिया समाज के नेताओं ने बताया कि उनके समाज को जातिगत सूचीबद्ध नहीं किया गया है. उन्हें किसी प्रकार का आरक्षण आदि की सुविधा नहीं मिल रही. पुलिस प्रशासन ने आन्दोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए भरसक कोशिश की लेकिन वह मानने को राजी नहीं हुए. बाद में डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल सहित रेलवे सुरक्षा बल के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन कोई भी उन्हें मनाने में सफल नहीं हो सका है. खबर लिखे जाने तक आसपास के स्टेशनों पर गोमती, दूरंतो, महाबोधि, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, नन्दन कान्हा सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन अब इस ट्रैक की राजधानी आदि वीआईपी ट्रेनों को डायवर्ट किए जाने की तैयारी में जुटा हुआ है.
स्थानीय स्तर पर संभव नहीं निराकरण
जिलाधिकारी रमेश रंजन, हाथरस ने जानकारी देते हुए बताया आन्दोलनकारियों को समझाने की कोशिश जारी है. अहेरिया समाज के लोग खुद को जातिगत सूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी इस समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Northern Railways, Trains affected