नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को उत्तर प्रदेश के नोएडा से जोड़ने वाली दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (DND Flyway) पर बुधवार को भीषण जाम लग गया. यह जाम दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर लगा है, जिस कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए.
डीएनडी पर लगे इस भीषण जाम के पीछे दिल्ली में आश्रम के पास बन रहे पुल को वजह बताया जा रहा है. इस पुल निर्माण के कारण यहां रोजाना लगता है, लेकिन बुधवार को यह जाम कई किलोमीटर लंबा हो गया. इस बीच कई चालकों ने मयूर विहार के रास्ते दिल्ली सीमा से होकर निकलने की कोशिश की, लेकिन वहां भी जाम लग गया. ऐसे में लोग इस जाम से बचने के लिए नोएडा से सरिता विहार के रास्ते दिल्ली जा सकते हैं.
आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी से जोड़ने वाला छह लेन का यह पुल इस साल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है. पीडब्ल्यूडी अधिकारी के मुताबिक, ‘इस पुल का काम तेज़ी से चल से चल रहा है और छह-सात महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद फिर आश्रम चोक के पास रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida Expressway, Traffic Alert, Traffic Jam