सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधान परिषद चुनाव (MLC Election) में समाजवादी पार्टी की लिस्ट से इमरान मसूद का नाम कट गया है.
मोहम्मद अतीक
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर साइकिल पर सवार हुए इमरान मसूद को सपा से एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधान परिषद चुनाव (MLC Election) में समाजवादी पार्टी की लिस्ट से इमरान मसूद का नाम कट गया है. खबर है कि इमरान मसूद की जगह पार्टी जसमीर अंसारी को उम्मीदवार बना सकती है.
जसमीर अंसारी सीतारपुर की लहरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में सपा की ओर से उन्हें एमएलसी चुनाव में उतारने को अंसारी बिरादरी को साधने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
विधानसभा परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी चार सीट पर अपने उम्मीदवार उतरेगी. सूत्रों के मुताबिक, सपा की ओर से जसमीर अंसारी के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, अरविंद राजभर, सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद जाना भी लगभग तय है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को मतदान होने वाला है, जिसका नतीजा भी उसी दिन आ जाएगा. इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता में शुमार इमरान मसूद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए थे. तब ऐसा माना जा रहा है कि सपा उन्हें विधानसभा का टिकट देगी, लेकिन तब उन्हें निराशा हाथ लगी. विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने से उनकी नाराजगी की भी खबरें आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि वह सपा में ही बने रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imran Masood, Samajwadi party, UP MLC Election 2022