जौनपुर में दीवानी अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए वोटिंग की जारी है. चुनाव पर 8 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वोटिंग परिसर के अंदर और बाहर भारी तदद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सिविल कोर्ट में होनें वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार सिंह,रामेश्वर प्रसाद पांडे,समर बहादुर यादव और बैज नाथ पाठक किस्मत आजमा रहे है. वहीं मंत्री पद के लिए 9 प्रत्याशी और उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में है. उप मंत्री के लिए 6 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. कुल 20 उम्मीदवार मैदान में है.
बता दे कि चुनाव में 2420 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें अभी तक 2107 मतदाताओं ने मत दे दिया है. वोटिंग के लिए सात बूथ बनाए गए है. मतदान सुबह 9 बजे से जारी है. वहीं मतगणना शाम 5 बजे से की जाएगी. देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद लगाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 23, 2016, 16:26 IST