उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जफराबाद से पैसे निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों के तमंचे के बल पर एक लाख रुपए लूट लिए.
पीड़ित ने बताया की जाते समय बदमाशों ने शोर न मचाने के लिए चेतावनी दी और कहा कि यदि शोर मचाया तो तुम्हारे प्राइवेट पार्ट पर गोली मार देंगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं.
जफराबाद थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव के निवासी प्रमोद मिश्रा अपने भाई विनय और मुकेश के साथ जफराबाद बाजार में स्थित यूनियन बैंक से पैसा निकालकर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन जफराबाद रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण तीनों भाई एक चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय पीने लगे.
इसी बीच दो बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने प्रमोद को तमंचा दिखाया और एक लाख रूपए लेकर जौनपुर की तरफ भाग निकले. जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो तुम्हारे प्राइवेट पार्ट पर गोली मार दुंगा.
बदमाशों के चले जाने के बाद तीनों भाइयों ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी. प्रमोद ने बताया कि उसने एक लाख अपने पिता सूबेदार मिश्रा की तेरहवीं के लिए निकाले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2015, 18:51 IST