जौनपुर में बिजली व्यवस्था दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन यहां की दो प्रमुख पार्टियां बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के बजाए उपकेंद्र निर्माण के शिलान्यास के लिए सिर फुटव्वल कर रही हैं. नगर कोतवाली के सिपाही मोहल्ले में पावर हाउस के शिलान्यास को लेकर भाजपा और कांग्रेस के समर्थको में जमकर मारपीट हुई.
वहीं विवाद के दौरान मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लेकर कांग्रेसी कोतवाली पहुंचे.जहां पहले तो जमकर नारेबाजी हुई, फिर लोग गेट पर ही धरने पर बैठ गए. कुछ देर बाद विधायक नदीम जावेद पहुंच गए.
उनके आते ही उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जानलेवा हमला करने के आरोप में सांसद केपी सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष परिवंद चौहान समेत चार लोगो के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग किया.
मामले की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स थाने पहुंच गयी.जहां देर रात बीजेपी सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 03, 2016, 11:21 IST