जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली के सकरा गांव में लगी आग ने चार किसानों की गृहस्थी बर्बाद कर दी. आग से घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.
सकरा गांव के रहने वाले फूलचंद्र निषाद के घर अचानक आग लग गई. फूलचंद्र निषाद ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीण जितना आग बुझाने की कोशिश करते आग उतना ही विकराल रूप लेती जाती. इसी बीच फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई.
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण बाल्टी में भरकर पानी और बालू-मिट्टी फेंककर आग बुझाने में जुटे रहे.
आग ने फूलचंद्र निषाद के घर के बाद पप्पू निषाद के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. इतना ही नहीं आग ने एक के बाद एक माताफेर निषाद और रामअवतार के घर को भी जला डाला. आखों के सामने पैसे और गृहस्थी का सामान आग में जलता देख किसानों का बुरा हाल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 10, 2016, 13:56 IST