जौनपुर के चंदवक इलाके के जमुहा गांव में बुजुर्ग महिला और पुरुष की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.बदमाशों ने महिला को दरवाजे पर ही दोनों को उतारा मौत के घाट उतार दिया.बता दे कि महज दो दिन पहले भी चंदवक थाना इलाके के गोबरा गांव मे दो युवकों की गोली मार कर हत्या हो चुकी है, जिसकी तफ्तीश पुलिस अभी कर ही रही थी कि एक बाद फिर डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी.
वहीं शनिवार को जमुआ गांव मे पुनः डबल मर्डर हो गया. प्रेम प्रपंच के चलते अधेड़ बलवन्त यादव और हरिजन महिला इन्द्रावती की हत्या धारदार हथियार से उसके घर पर ही कर दिया गया. हत्यारा कोई और नही बल्कि मृतका इन्द्रावती का बेटा बताया जा रहा है.
मृतक बलवन्त और इन्द्रावती के बीच प्रेम सम्बन्ध काफी समय से चल रहा था. इससे मृतका के परिजन नाराज चल रहे थे.यही वजह थी कि मृतक के बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.वहीं महज 48 घंटे के अन्दर 4 हत्याओं से पूरा इलाके में दहशत छाया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 02, 2016, 11:22 IST