जौनपुर. मछलीशहर विधानसभा सीट (Machhlishahr Assembly Seat Results Live) से सपा की डा. रागिनी सोनकर (Dr. Ragini Sonkar) 91659 वोटों के साथ चुनाव जीत गई है. उन्होंने भाजपा के मेहीलाल (MEHI LAL) को 8484 वोटों के अंतर से हराया है. भाजपा के मेहीलाल (MEHI LAL) को इस चुनाव में कुल 83175 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के विजय कुमार (BSP Vijay kumar) 35059 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. मछलीशहर विधानसभा सीट (Machhlishahr Assembly Seat Results Live) पर हमेशा से ही समाजवादी पार्टी मजबूत रही है. यहां सपा के टिकट पर पिछले दो बार से जगदीश सोनकर (Jagdish Sonkar) चुनाव जीते हैं. लेकिन इस पर पार्टी ने बड़ा फैसला करते हुए सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया और डा. रागिनी सोनकर (SP Ragini Sonkar) को अपना प्रत्याशी बनाया है. रागिनी सरकारी डॉक्टर थीं और एम्स में प्रैक्टिस करती थीं. लेकिन इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरीं.
2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई. इसके बाद जगदीश सोनकर शाहगंज सीट को छोड़कर, जहां से वो 2002 और 2007 में चुनाव जीते थे, यहां आ गए थे. इस सीट पर भाजपा का खाता नहीं खुला है. मोदी लहर में भी पार्टी यहां जीत नहीं दर्ज कर पाई.
ऐसे में इस बार पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए स्थानीय कार्यकर्ता मेहीलाल गौतम (BJP Mehilal Gautam) को मैदान में उतारा है. वो भाजपा के जिला महामंत्री रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से माला देवी किस्मत आजमा रहीं. बसपा ने इस सीट से विजय कुमार (BSP Vijay kumar) को उतारा है. समाजवादी पार्टी के सीटिंग विधायक जगदीश सोनकर का टिकट कटने से यहां पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता नाराज थे और इसका असर चुनावी नतीजे पर पड़ सकता है.
2017 चुनाव के नतीजे
समाजवादी पार्टी के जगदीश सोनकर को 72,368 वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा की अनीता रावत को 4179 वोट से हराया था. 52796 वोट लेकर बसपा की सुशीला सरोज तीसरे नंबर पर थीं. 3.70 लाख मतदाताओं वाली मछलीशहर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर्स की संख्या 61 हजार से कुछ ज्यादा है. वहीं, यादव मतदाताओं की संख्या लगभग 60 हजार है. ब्राह्मण 50 हजार, मुस्लिम 31 हजार, क्षत्रिय 25 हजार और बिंद वोटर लगभग 22 हजार है. इस बार इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections