जिले के सुजानगंज थाने की पुलिस ने जमीनी विवाद निपटाने के बहाने थाने पर बुलाकर एक युवक को जमकर मारापीटा. जब उसकी हालत खराब हो गई तो पुलिस ने आनन-फानन में मेडिकल चेकअप कराकर धारा 151 के तहत चलान भेज दिया. जब उसे पुलिस कस्टडी में बदलापुर तहसील लाया गया तो युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
हालत नाजुक देखते हुए वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया. अधिवक्ताओं ने उसे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां पर उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए डॉक्टरों ने जौनपुर रेफर कर दिया.
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के निवासी रमेश मिश्रा का उसके पटीदारों से जमीनी विवाद काफी दिनो से चला आ रहा है. पटीदारों द्वारा थाने पर शिकायत किया गया था. शिकायत के अधार पर बुधवार को पुलिस ने रमेश को थाने पर बुलाकर पंचायत करके एक तरफा आदेश विपक्षियों के हक में कर दिया. जिसे रमेश ने मानने से साफ इंकार कर दिया. इसे अपने तौहीनी समझ पुलिस कर्मी उसकी लाठी-डण्डे और पट्टे से जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने उसकी इस कदर पिटाई किया कि वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसका चालान बदलापुर एसडीएम कोर्ट भेज दिया. बदलापुर तहसील पहुंचते ही रमेश एक बार फिर से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
उसकी हालत खराब देखते हुए मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने उसे पहले बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए वहां पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उधर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 17, 2015, 11:45 IST