जौनपुर के मछलीशहर एसडीएम को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिलने से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने इसकी सूचना स्थानीय थाने और सीओ मछलीशहर को लिखित रूप दे दी है. इस बीच धमकी भरा पत्र मिलने से नाराज अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
दरअसल, सोमवार को उपजिलाधिकारी के नाम से एक पत्र आया था. जिसमें एसडीएम को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि तहसील के बगल में जो नाला खुदवाया है. वह गलत कार्य किया है. इसकी कीमत जान गवां कर चुकानी पड़ेगी. पत्र भेजने वाले का नाम जमील लिखा था.
मंगलवार को यह खबर जैसे ही फैली अधिवक्ताओं और कर्मचारी नाराज हो गए. तहसील खुलते ही सभी अधिवक्ताओं ने हंगामा और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा एक सप्ताह में धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की.
इस बीच सीओ हितेन्द्र कृष्ण अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 13, 2016, 11:22 IST