रिपोर्ट- अरविंद शर्मा
Love Story of Bhind/भिंड. उत्तर प्रदेश का एक युवक नाबालिग लड़की को गढ़ी जेतपुरा से भगाकर मध्यप्रदेश के भिंड ले आया, जहां भिंड के फूप कस्बे में पहुंचते ही लड़की के भाइयों को जानकारी मिल गई. वे गाड़ी लेकर आए और दोनों को पकड़ लिया. लड़की को उसके भाई, जबरदस्ती अपने साथ ले गए, वहीं प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंच गया, ऐसा क्या हुआ बताते हैं, इस खबर में..
जानकारी के अनुसार यूपी के गढ़ जैतपुर तहसील के पोखरा का 18 वर्षीय युवक अजय पुत्र राधामोहन राजपूत प्रेम प्रसंग के चलते पोखरा से ही 17 वर्षीय नाबालिग युवती को बुधवार की रात भगाकर ले गया. जब लड़की के परिजनों को इसका पता चला तो वह तुरंत दोनों को ढूंढने निकल पड़े. लड़की का भाई अखिलेश ने अपनी बुआ के लड़के बॉबी के साथ मिलकर प्रेमी युगल का पीछा किया और फूप के अटेर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज के पास दोनों को घेरकर रोक लिया. उन्होंने लड़की को अपनी गाड़ी में बैठा लिया फिर उसके प्रेमी को लाठी डंडे से उसे पीट- पीटकर अधमरा कर छोड़ गए.
आसपास देख रहे लोगों ने उसे बचाने तक का प्रयास नहीं किया. गंभीर रूप से घायल युवक को मौके पर पहुचीं पुलिस ने अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर, प्रेमी ने मौत से पहले मीडिया कर्मियों को बताया कि वो लड़की मुझसे बहुत प्यार करती थी. अगर साथ में नहीं लाता, तो वो मर जाती. वो नही मानी तो हम लोग भागकर शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रेमिका के भाइयों को कहीं से जानकारी लग गई कि हमदोनों फूप में घूम रहे हैं, उन्होंने पीछा कर हमें पकड़ लिया. इस दौरान मेरे साथ बहुत मारपीट की गई, लेकिन किसी ने नहीं बचाया.
इस मामले पर डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि अजय राजपूत नाम का युवक प्रेम संबंध में एक लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया था. लड़की के घरवाले पीछा करते फूप रेलवे स्टेशन पहुंचे और उसे पकड़कर मारपीट कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी एमएलसी कराई. 2 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की के दोनों भाइयों की तलाश जारी है.
.
Tags: Bhind news, Love affair, Love Story, Madhya pradesh news, MP Police
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा