हाईकोर्ट के बर्खास्त किए गए शिक्षामित्रों ने यूपी के जौनपुर में मंगलवार को जमकर हंगामा काटा.
सभी शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होने के बाद जुलूस निकालकर भाजपा सांसद केपी सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र सौंपा. इस बीच एक महिला शिक्षा मित्र ने सांसद कार्यालय पर फांसी लगाने का प्रयास भी की. हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हे बचा लिया.
जौनपुर नगर के सड़कों शिक्षामित्रों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इन शिक्षा मित्रों को पिछले शनिवार को होईकोर्ट ने सहायक अध्यापक पद से अमान्य घोषित कर दिया है. ये लोग दोबारा सहायक अध्यापक बने रहने के लिए सोमवार से धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया हैं.
दूसरे दिन सभी शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ये लोग जुलूस निकालकर सांसद केपी सिंह के कार्यालय गए. रास्ते में सद्भावना पुल पर सभी शिक्षामित्रों ने चक्का जाम कर दिया. कुछ देर बाद यह जुलूस ने सांसद कार्यालय पहुंचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
शिक्षामित्रों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम लोगों की मांगें पूरी नहीं हुई तो हम लोग सामूहिक रूप से आत्महत्या करने के लिए राज्यपाल और राष्ट्रपति से मांग करेंगे.
शिक्षामित्रों का ज्ञापन लेने के बाद सांसद केपी सिंह ने कहा कि हम इनके दर्द को अच्छी तरह समझते हैं. हम इनकी मांगों के बारे प्रधानमंत्री जी को अवगत कराकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2015, 14:11 IST