जौनपुर पहुंचे यूपी सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को जनपद आगमन पर कई सड़कों का लोकार्पण किया. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जिले में जिस भी क्षेत्र की सड़क खराब हो उसकी सूची दी जाए, विभाग जल्द से जल्द उन सड़कों को बनवा देगा.
सपा सरकार ने चौतरफा विकास किया है. जनता के हितों को देखते हुए सरकार हर संभव विकास के लिए कटिबद्ध है. भाषण के दौरान शिवपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट हो जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस भी योजना के लिए जिले में पैसा भेजा जाए वो पूरा पूरा खर्च होना चाहिए. किसी भी प्रकार की दलाली और कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जिलाधिकारी खुद इसका ख्याल रखें.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सपा का झंडा लहराएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो भी वादा किया सब छलावा निकला. सपा सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश का विकास किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2016, 16:33 IST