उत्तर प्रदेश के जौनपुर से केराकत विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक गुलाब चंद्र सरोज लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराए गए हैं. यहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें डेंगू हुआ है.
सपा विधायक के परिजनों के मुताबिक वह पिछले दिनों तेजी से फैल रही डेंगू की चपेट आ गए. प्राथमिक उपचार कराने के बाद विधायक सरोज को बेहतर उपचार के लिए पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार है. विधायक के डेंगू होने की खबर जैसे ही उनके क्षेत्र के लोगों को पता चली तो भारी तादाद में पार्टी कार्यकता विधायक का हालचाल लेने उनके घर और पीजीआई पहुंचने लगे हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम विधायक के इलाज पर पूरी नजर बनाए हुए है.
गौरतलब है कि इन दिनों डेंगू का कहर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड समेत देश के सभी राज्यों में फैला हुआ है. डेंगू से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चकी है. दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आए दिन डेंगू के नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए सारे संसाधन और दवाएं अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 21, 2015, 18:48 IST