उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने जौनपुर शाहगंज मार्ग पर जाम लगा दिया है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के निवासी विपिन सरोज पीलिया बीमारी से पीड़ित झाड़-फूंक कराने के लिए अपने नानी के घर शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव आया हुआ था.
रविवार शाम को वह अपने मामा आनंद पासी के साथ कहीं से पीलिया की झाड़-फूंक कराकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में इमरानगंज बाजार में जौनपुर की तरफ से शाहगंज जा रहे एक टैंकर की चपेट में आ गया.
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उधर, मौका देखकर चालक टैंकर लेकर फरार हो गया. मामा-भांजे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2015, 11:37 IST