यूपी के जौनपुर की तस्वीर देखिए जहां शासन की मंशा को खुद पलिता लगा रहे है सरकारी अधिकारी और कर्मचारी. इसकी बानगी देखने को मिली मंगलवार को जौनपुर सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में.
यहां फरियादी चिलचिलाती धूप में अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई पड़े वहीं अधिकारी मुंह में पान भरकर अपने स्मार्ट फोन पर फेसबुक पर चैट करते दिखाई पड़े.कई तो नींद की झपकियां लेते नजर आए.
जब इस मामले पर फेसबुक पर चैट करने वाले अधिकारी से पुछा गया कि क्या यही आप जनता की शिकायत सुन रहे हैं तो बिना पान मसाला थूके इशारो में कहा कि यह गलत है. तहसील दिवस में मौजूद एडीएम से इस मामले पर बात किया गया तो उन्होने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि जांच कराकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2015, 17:34 IST