जौनपुर. मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट पर 2017 के ‘मोदी लहर’ में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. बसपा से चुनाव लड़ रहीं सुषमा पटेल ने इस इलाके में भाजपा की कद्दावर नेता सीमा द्विवेदी को हराया था. 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर 2012 में हुए पहले चुनाव में सीमा ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले यह सीट गढ़वारा विधानसभा के नाम से जानी जाती थी। उसमें भी वह 10 साल से विधायक थीं. कुल मिलाकर लगातार तीन बार उन्होंने इस सीट से चुनाव जीता था.
2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा की सुषमा पटेल को 69557 वोट मिले थे. सीमा द्विवेदी को 63637 मत मिले थे. वह 5920 वोटों से हारी थीं. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय शंकर दुबे को 59288 मत प्राप्त हुए थे. इस सीट पर 2022 का चुनाव भी रोचक रहने वाला है. सुषमा पटेल अब जहां सपा में शामिल हो चुकी हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय शंकर दुबे भाजपा का दामन थाम चुके हैं.
जातीय समीकरण
मुंगरा बादशाहपुर सीट पर ब्राह्मण वोटरों का वर्चस्व है. पटेल और यादव भी मिलकर जीत का समीकरण बनाते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक 3.55 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर ब्राह्मण वोट करीब 80 हजार हैं. पटेल 60 हजार, यादव 40 हजार हैं. अनुसूचित जाति का वोटर करीब 65 हजार है. क्षत्रिय 30, वैश्य 26 हजार और मुस्लिम वोटर 20 हजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Election 2022, UP Vidhan sabha chunav
Akshara Singh पटना में लगाया ग्लैमर का तड़का, स्टनिंग लुक से नजरें भी हटा पाना है मुश्किल, देखिए Photos
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, गोविंदा ने ठुकरा दी थीं ये बड़ी फिल्में, दूसरे एक्टर्स को दे दिया मौका
Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण का दिखा रेट्रो लुक, ग्रीन पोल्का-डॉट जंपसूट में करवाया खूबसूरत फोटोशूट