वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर चाइनीज मांझा पर रोक लगाने और इसका विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गत दिवस उत्तम दूबे नामक 10वीं के छात्र की परमानतपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके पहले एक छात्रा सद्भावना पुल के पास इसी मांझे से घायल हो चुकी है.
चाइनीज मांझे पर रोक लगवाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए कार्यकर्ता प्रयासरत हैं. इसे पूरी तरह से बंद करने के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा. ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष गौरव भगत सोनी, डॉ. राजवीर सिंह, विकास शर्मा, अशोक कुमार, आशुतोष सिंह, प्रशांत उपाध्याय, राकेश सिंह, अमन सोनी, पवन सोनी, प्रदीप तिवारी, अन्तरंग सोनी, दीपक सोनी, मनीष सेठ, विजय चैरसिया, विकास सेठ, पुनीत सेठ, नीरज गुप्ता, पंकज शुक्ला, आलोक, कृष्णकांत साहू, संदीप तिवारी, शीतल साहू, अखिलेश, नीरज गुप्ता, मानवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2015, 10:14 IST