ललितपुर में पकड़े गए महाराष्ट्र से बिहार जा रहे 28 मजदूर
ललितपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. उधर, सोमवार को यूपी के ललितपुर में पुलिस ने 28 बिहारी मजदूरों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद मजदूर मुंबई से बिहार जा रहे थे. यह सभी लोग एक पिकप वाहन में सवार होकर बिहार के सीतामढ़ी जनपद के लिए जा रहे थे. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग मेडीकल परीक्षण कराने में जुटा है.
मामला ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई शहर में दिहाड़ी मजदूरी करने ये लोग लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते कहर के कारण घर लौट रहे थे. इसी बीच पिकप वाहन में सवार मजदूरों को सचल दस्ते ने पकड़ लिया. फिलहाल सभी मजदूरों के जांच के लिए सैंपल लिये जा रहे है. सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीएमओ के मुताबिक तीन व्यक्तियों के सैंपल रविवार को लिए गए थे, जबकि 25 व्यक्तियों का आज मेडीकल परीक्षण कराए जाने की तैयारी है. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मरीज है. ऐसे में बड़ा सवाल एक यह भी है, कि इतनी बड़ी तादाद में यह मजदूर सैकड़ों किलोमीटर दूर ललितपुर तक कैसे, बगैर किसी जांच और अनुमति के आ गए ? फिलहाल सभी मजदूरों को जांच रिपोर्ट न आने तक शहर के जीआईसी में बनाये गए शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया है.
UP में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ के केजीएमयू द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक सोमवार को 47 नए मरीजों में कोविड-19 (COVID-19) की पुष्टि हुई है. इसमें से आगरा में 30, लखनऊ और फिरोजाबाद में चार-चार और बुलंदशहर से दो हैं. इन आंकड़ों के बाद राज्य के 41 जिलों में फैले संक्रमण से मरीजों की संख्या 523 हो गई है. सूबे में अभी तक 46 लोग रिकवर हुए हैं जबकि पांच लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: इंडोनेशिया, थाइलैंड से प्रयागराज आए जमातियों का वीजा हो सकता है निरस्त
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ