Lalitpur: बेतवा और न्योरा नाले के बीच फंसे 6 लोगों को बचाने के लिए सुबह शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
ललितपुर. यूपी के ललितपुर जनपद में हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है. बेतवा नदी और न्योरा नाले में अचानक पानी का जल स्तर बढ़ने से बीच टापू पर छह लोगों की जान आफत में फंसी हुई है. यह लोग जंगल मे गए हुए थे, लेकिन अचानक पानी बढ़ने से एक टापू पर फंस गए. रविवार शाम छह बजे से दो महिला समेत छह लोग टापू पर फंसे हुए हैं. परिजनों द्वारा पुलिस और प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद अभी तक ग्रामीणों को निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका है.
बताया जा रहा है कि थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम किसलबांस निवासी तुलाराम राजपूत उसकी पत्नी रचना, जहर राजपूत उसकी पत्नी लक्ष्मी और राकेश लोधी गांव से चार किलोमीटर दूर जंगल मे चारा काटने के लिए गए हुए थे. शाम 5 बजे तक यह लोग घर नहीं लौटे. न्योरा नाले में 10 फीट ऊपर तक पानी बह रहा था, वहीं बेतवा भी उफान पर थी. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी. देर रात एसडीएम, तहसीलदार, थानाध्यक्ष और राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बेतवा न्योरा नाले में पानी अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका.
सुबह से शुरू होगा रेस्क्यू
जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह से अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी है. अधिकारियों के मुताबिक रात में अंधेरा और बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका. सुबह रेस्क्यू टीम लगाई जाएगी. उधर 6 लोगों खुले आसमान के नीचे रात गुजारी है. अभी तक वे वहीं फंसे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lalitpur news, UP latest news
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ