होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /साथी से बदला लेने रिवॉल्‍वर लेकर पहुंचा क्‍लास 3 का छात्र, पिता अरेस्ट

साथी से बदला लेने रिवॉल्‍वर लेकर पहुंचा क्‍लास 3 का छात्र, पिता अरेस्ट

ललितपुर में कक्षा 3 का स्‍टूडेंट स्‍कूल में रिवॉल्‍वर और कारतूस लेकर पहुंच गया.

ललितपुर में कक्षा 3 का स्‍टूडेंट स्‍कूल में रिवॉल्‍वर और कारतूस लेकर पहुंच गया.

ललितपुर में कक्षा 3 का स्‍टूडेंट स्‍कूल में रिवॉल्‍वर और कारतूस लेकर पहुंच गया.

    ललितपुर में कक्षा 3 का स्‍टूडेंट स्‍कूल में रिवॉल्‍वर और कारतूस लेकर पहुंच गया. जिससे वहां हड़कंप मच गया. हालांकि, जैसे ही वह बैग से रिवॉल्‍वर निकालकर उसमें कारतूस डाल रहा था, टीचर ने देख लिया. मामला सदर कोतवाली के गांव डोंगराकलां का है.

    वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के पास से रिवॉल्‍वर और कारतूत बरामद कर उसके पिता को हिरासत में लिया है. बता दें, कि बृजेंद्रे सिंह का 8 वर्षीय पुत्र शहर के चांदमारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सेंट डोमिनिक सेवियो इंग्‍लिश मिडियम स्‍कूल में कक्षा 3 का स्‍टूडेंट है.

    स्कूल में किसी बात को लेकर उसका क्लासमेट से विवाद हो गया, हालांकि टीचर ने दोनों को समझा-बुझाकर विवाद खत्म करा दिया था. लेकिन बृजेंद्रे सिंह के बेटे ने घर में रखी रिवॉल्वर और 9 एमएम के कारतूस बैग में रखकर क्‍लासमेट को मारने के लिए स्‍कूल पहुंच गया.

    जब वह बैग से रिवॉल्वर और कारतूस निकाल रहा था, इसी दौरान टीचर की नजर उस पर पड़ गई.
    ये देखते ही टीचर के होश उड़ गए और उसने तुरंत इसकी सूचना स्‍कूल के फादर को दी. सूचना मिलने पर फादर क्लास में पहुंचे और छात्र से रिवॉल्वर और 9 एमएम के 4 कारतूस बरामद कर लिया.

    पुलिस ने फादर की शिकायत पर अवैध रूप से घर में असलहा और कारतूस रखने के मामले में छात्र के पिता बृजेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्‍स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें