होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यूपी: कर्ज में डूबे किसान ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी

यूपी: कर्ज में डूबे किसान ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी

सुरेश कुमार, मृतक का रिश्तेदार

सुरेश कुमार, मृतक का रिश्तेदार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. उड़द की फसल बर्बाद होने से परेशान क ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कर्ज के बोझ तले दबे एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. उड़द की फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

    थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम बुदनी निवासी 40 वर्षीय श्रीराम पटेल पुत्र गोरेलाल पटेल के पास करीब 20 एकड़ कृषि भूमि है. जिस पर खेती किसानी करके वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. विगत कुछ वर्षों से पड़े सूखे के कारण किसान पूरी तरह से टूट गया था. इस दौरान उस पर करीब पांच लाख का कर्ज भी हो गया था.

    इस वर्ष पटेल को उड़द की फसल से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उसकी उपज भी काफी कम निकली. परिजनों ने किसान को काफी समझाया, लेकिन इसके बाद भी उसकी मायूसी कम न हुई. सोमवार सुबह किसान ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

    बहरहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें