यूपी के काबिना मंत्री आजम खान ने बुधवार को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अच्छे लोगों से ही अच्छाई की उम्मीद होती है.
यूपी के काबिना मंत्री आजम खान ने बुधवार को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अच्छे लोगों से ही अच्छाई की उम्मीद होती है.
बता दें नगर विकास मंत्री आजम खां का आज ललितपुर पहुंचे थे. वह मध्य प्रदेश के विदिशा से सड़क मार्ग के जरिए झांसीजा रहे थे. इस दौरान उन्होंने शहर के सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इशारे ही इशारे में मायावती को गन्दी सोच रखने वाली बताते हुए कहा कि उनसे शराफत की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि वह आदमी तो अच्छे हैं, पर नेता नहीं. अभी तक पार्टी में मिलजुल कर जो टिकटों को बेचने का काम हो रहा था और जब हिसाब-किताब में गड़बड़ी और पार्टी के दिन बुरे आ गए तो वह बीजेपी में जाकर मौज करने की सोच रहे हैं.
इसी तरह बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष पर शब्दों की बौछार करते हुए कहा कि वह क्रिमिनल है और समाज व देश के दुश्मन हैं. मीडिया को उन्होंने इस मौके पर सलाह भी दी कि वह अच्छे लोगों की ही चर्चा करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!