ललितपुर में दुल्हन ने लौटाई बारात
ललितपुर में एक दुल्हन ने अपनी बारात लौटा दी. आरोप है कि दूल्हे के परिजन दुल्हन के पिता पर 51 हजार रूपये और सोने की चैन देने के लिए दबाव बना रहे थे. जब इसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात लौटा दी.
दरअसल थाना बार के ग्राम जरावली निवासी भानुप्रताप सिंह ने अपनी पुत्री का विवाह हजारिया ग्राम निवासी एक युवक से तय किया था. करीब 20 दिन पूर्व हुए फलदान कार्यक्रम में लड़की के पिता ने लड़के पक्ष के लोगों को कपड़े, जेवर समेत पांच लाख रूपये दिए थे. इस सब के बावजूद जब मंगलवार को जब बारात आई तो दूल्हे के परिजन टीका में 51 हजार रूपये और सोने की चैन मांगने लगे.
यही नहीं इस दौरान कुछ बारातियों ने शराब के नशे में हंगामा भी किया. अपने साजन के इंतजार में सजी, संवरी बैठी दुल्हन को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने शादी से इनकार करते हुए बारात लौटा दी.
हालांकि इस घटनाक्रम के बाद दुल्हन के पिता ने दहेजलोभी लड़का पक्ष के लोगों की पुलिस से शिकायत की है. वहीं जब इस संबध में जनपद के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की गई तो जांच की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|