बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने घोषित की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी कर दी है.
रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. विश्वविद्यालय ने पीएचडीप्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में होगी. जबकि यह परीक्षा 2 पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बज तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा कुल 45 विषयों के लिए आयोजित करवाई जाएगी. बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 31 दिसंबर 2022 को पीएचडी के लिए आवेदन खोले थे. लगभग 2 महीने चली आवेदन प्रक्रिया में 1443 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे. अब इन सभी विद्यार्थियों को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी. उसमें चयनित होने के बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद सभी अंकों को मिलाकर जो अंतिम टोटल स्कोर बनेगा उसके आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा.
2 सप्ताह पहले मिल जायेंगे एडमिट कार्ड
गौरतलब है कि प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वाधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आए थे. वहीं, बायोमेडिकल के लिए सिर्फ एक आवेदन आया था. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से 2 सप्ताह पहले विद्यार्थियों को उनके एडमिट कार्ड दे दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी सभी बातों की जानकारी भेज दी जाएगी.
.
Tags: Bundelkhand, Jhansi news, University Exams, UP news
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...