होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Jhansi Education News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डिग्रियां तो मिल रहीं हजार लेकिन नहीं मिल पा रहा प्लेसमेंट

Jhansi Education News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डिग्रियां तो मिल रहीं हजार लेकिन नहीं मिल पा रहा प्लेसमेंट

फाइल फोटो 

फाइल फोटो 

साल 2018-19 में यह आंकड़ा 582 था, 2019-20 में 422 और साल 2020- 21 में 473 बच्चों को ही प्लेसमेंट मिला था, कोरोना काल क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसी

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अगले कुछ दिनों में आयोजित किया जाएगा. 7 फरवरी को यह दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. इस दिन हजारों बच्चों को डिग्री दी जायेगी. हर साल लगभग 4 हजार बच्चों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डिग्री मिलती है. लेकिन इनमें से महज 10 प्रतिशत बच्चों को ही विश्वविद्यालय से प्लेसमेंट मिल पाती है. जिनको नौकरी मिली, उनका पैकेज भी बेहद कम था.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से कैंपस प्लेसमेंट का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. अगर आंकड़ों को देखें तो सत्र 2017-18 में 614 विद्यार्थियों को नौकरी मिली थी. साल 2018-19 में यह आंकड़ा 582 था. 2019-20 में 422 और साल 2020- 21 में 473 बच्चों को ही प्लेसमेंट मिला था.

कोरोना काल के बाद से विश्वविद्यालय में प्रवेश का ग्राफ तो बढ़ा है, लेकिन, प्लेसमेंट का रिकॉर्ड नहीं बढ़ रहा है. कुछ दिनों में विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन भी होना है. मूल्यांकन में प्लेसमेंट के भी अंक मिलते हैं. लगातार गिरते इन ग्राफ का असर इस मूल्यांकन पर भी पड़ता है.

बढ़ाए जाएंगे प्लेसमेंट के अवसर

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो एम एम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर प्लेसमेंट कार्यक्रम करवाए जाते हैं. इसके साथ ही विद्यार्थी खुद भी रोजगार के लिए अवसर तलाशते रहते हैं.

पिछ्ले दो वर्षों में कोरोना काल की वजह से भी कुछ गिरावट आई है. प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पुरातन छात्रों से भी संपर्क किया जा रहा है. उनके माध्यम से भी कंपनियों को विश्वविद्यालय कैंपस में प्लेसमेंट के लिए बुलाया जा रहा है.

Tags: Jhansi news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें