होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Jhansi News: झांसी के आरटीओ ऑफिस में 'पिंकी' करती है फाइलों की निगरानी, पढ़िए रोचक खबर

Jhansi News: झांसी के आरटीओ ऑफिस में 'पिंकी' करती है फाइलों की निगरानी, पढ़िए रोचक खबर

X
फाइलों

फाइलों के बीच बैठी पिंकी

Jhansi RTO office: जीतू रावत ने बताया कि पिंकी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक सबकी लाडली है. पिछले 1 साल में इसने दफ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के आरटीओ ऑफिस में रोज कई फाइलें तैयार की जाती हैं. इन फाइलों की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. गेट पर तो चौकीदार खड़े रहते हैं, लेकिन दफ्तर के अंदर चूहे फाइलों को नुकसान न पहुंचा दें इसके लिए भी किसी को तैनात किया गया है. जिसे तैनात किया गया है उसका नाम है ‘पिंकी’. पिंकी एक छोटी सी बिल्ली है जो पूरे आरटीओ दफ्तर की लाडली बन गई है. आरटीओ ऑफिस में आने वाले लोग भी इसके फैन हैं.

बताया जाता है कि लगभग 1 साल पहले यह बिल्ली यहां भटकते हुए आ गई थी. ऑफिस के कर्मचारी जीतू रावत को यहघूमती हुई नजर आई. उन्होंने उसे प्यार से बिस्किट खिला दिया. यहां से शुरू हुई यह दोस्ती अब पूरे आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों के साथ हो गई है. कोई इस बिल्ली के सुबह के नाश्ते का इंतजाम करता है तो कोई दोपहर के लिए भोजन बनाकर ले आता है. रात में जो कर्मचारी सबसे आखिर में दफ्तर से बाहर जाता है यह उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह पिंकी के लिए भोजन की व्यवस्था करे.

“आरटीओ वाली बिल्ली” के नाम से है मशहूर
जीतू रावत ने बताया कि पिंकी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक सबकी लाडली है. पिछले 1 साल में इसने दफ्तर में कोई गंदगी नहीं फैलाई. दफ्तर में रखी फाइलों को चूहे से बचाने की जिम्मेदारी पिंकी ने उठा रखी है. अब तो यह बिल्ली पूरे अधिकार के साथ कर्मचारियों की टेबल पर जाकर बैठती है. किसी काम से दफ्तर में आने वाले लोग भी इसके साथ सेल्फी लेते हैं. लोग इसे आरटीओ की बिल्ली बुलाने लगी हैं.

Tags: Cats, CM Yogi, Interesting story, Jhansi news, RTO, UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें