होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chaitra Navratri 2023: झांसी के इस मंदिर में एक साथ करें देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के दर्शन

Chaitra Navratri 2023: झांसी के इस मंदिर में एक साथ करें देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के दर्शन

X
नौ

नौ देवियों के एक साथ कीजिए दर्शन

Religious News: भारत माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की उपासना के लिए आते हैं. यहां मां शैलपुत्री, ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा, मां आदिशक्ति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. 9 दिनों में देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है. इसके लिए भक्त विभिन्न मंदिरों में जाते हैं. लेकिन झांसी में एक मंदिर ऐसा है जहां देवी के 9 स्वरूप एकसाथ स्थापित हैं. झांसी की रेलवे कॉलोनी के पास भारत माता मंदिर है जहां माता के सभी 9 स्वरूप स्थापित हैं.

भारत माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की उपासना के लिए आते हैं. यहां मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर में दर्शन करने आई एक श्रद्धालु सुषमा उपाध्याय ने बताया कि इस मंदिर में नवरात्र के अलावा आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास रहने वाले 30 परिवारों ने यह परंपरा बनाई है कि महीने के हर दिन एक परिवार मंदिर के लिए भोग का प्रसाद बनाकर लाएगा.

द्वादश ज्योतिर्लिंग भी

नवरात्र के दिनों में यहां रोज शाम को कीर्तन का आयोजन किया जाता है. मंदिर में मंगला आरती सुबह 6:30 बजे और सायं आरती शाम 6:30 बजे की जाती है. भारत माता मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग भी स्थापित किए गए हैं. मंदिर की छत पर एक विशालकाय शिवलिंग भी बनाया गया है. कई अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी यहां स्थापित हैं.

Tags: Chaitra Navratri, Jhansi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें