प्रतिकात्मक फोटो
रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. झांसी में 7 साल के एक मासूम बच्चे की गवाही से उसके ही पिता को सजा हो गई. बच्चे ने अपनी मां की मौत का जिम्मेदार अपने पिता को बताया. बच्चे की गवाही को विश्वसनीय मानते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. बच्चे ने कोर्ट में बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को बेरहमी से पीटा था. उस समय मां के मुंह और नाक से खून निकल रहा था. अपर सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने बच्चे के पिता को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.
अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश हुए फौजदारी के जिला शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह पांचाल ने बताया कि करगुवां के रहनेवाले राकेश कुशवाहा की पत्नी पूनम अपनी ससुराल में 6 फरवरी 2020 को मृत पाई गई थीं. दोनों का विवाह 1998 में हुआ था. पूनम के परिवार ने राकेश पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. पूनम की मां शंकुतला देवी की शिकायत पर पुलिस ने राकेश कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी थी. जांच के बाद पुलिस ने राकेश के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी. गवाहों में सिर्फ राकेश कुशवाहा का बेटा ही चश्मदीद था.
कोर्ट ने बच्चे को गवाही के लिए बुलाया. इस समय बच्चे कि उम्र 7 वर्ष है. नाबालिग बेटे ने कोर्ट में बताया कि पापा मम्मी को मारा करता था. पापा ने ही मम्मी को मारा है. मम्मी के मुंह से खून भी निकला था. मैं उस वक्त जाग रहा था और मैंने मम्मी की आवाज भी सुनी थी. वकीलों की जिरह के बावजूद बच्चे के बयान में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद कोर्ट ने बच्चे की गवाही को विश्वसनीय मानते हुए उसे एकमात्र साक्षी माना. कोर्ट ने हत्यारे पिता को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime against women, Crime in up, Jhansi news