कोरोना काल में विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है,कि कैसे कोरोना संक्रमण के दौरान मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाया जाए.इसको लेकर झांसी के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत भी लिखा है.जिसे बालीवुड के प्लेबैक सिंगर असित त्रिपाठी ने आवाज दी है.तकरीबन एक मिनट 28 सेकेंड के आडियो को फिल्मी स्टाइल में ही गाया गया है जो सुनने में बेहद अच्छा लग रहा है.खास बात यह है कि शुरूआती लाइन में ही जागो ऐ झांसी के प्रियजन कर लो खुद से यह प्रण है.इसमें बड़े, बूढ़े, जवान, दिव्यांग सभी को शामिल कर अपील की गई है. शत प्रतिशत मतदान की अपील करता हुआ यह गीत लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को जिम्मेदारी का अहसास करा रहा है.
यह हैं गीत के बोल
मतदान करो मतदान करो झांसी का रोशन नाम करो,जागो ए झांसी के प्रिय जन,कर लो आज खुद से ये प्रण,चाहे बड़े-बूढ़े हों या जवान,महिला, दिव्यांग हों या किसान,सब लोग घर से बाहर निकलो,सबसे पहले मतदान कर लो,बढ़ाना है अगर झांसी की शान,कर लो आप शत-प्रतिशत मतदान,बढ़ेगी इससे झांसी की पहचान,लोकतंत्र की यही है जान.मतदान करो मतदान करो झांसी का रोशन नाम करो,मतदान करो मतदान करो झांसी का रोशन नाम करो ..
सोशल मीडिया माध्यम से किया जा रहा प्रचार
सूचना विभाग द्वारा जारी किये गए इस ऑडियो को सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत मतदान का कार्य हो सके और अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी हिस्सेदारी दिखाएं.ऑडियो को सुनकर कुछ लोगों ने इसे बेहद असरकारक साबित होने वाला भी बताया. इसे मतदान जागरुकता अभियान में बजाना शुरू कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें.
(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Jhansi news