होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP News: झांसी में मूक-बधिर दिव्यांगों ने बुलंद की अपने हक की आवाज, जानिए क्या है मांगे

UP News: झांसी में मूक-बधिर दिव्यांगों ने बुलंद की अपने हक की आवाज, जानिए क्या है मांगे

X
Jhansi

Jhansi News: मूक बधिर एसोसिएशन का नेतृत्व कर रहे संजीव यादव ने बताया कि उनके संगठन में 97 लोग हैं.

Jhansi News: संजीव ने कहा कि यह लोग बातचीत नहीं कर पाते और अपनी मांग नहीं रख पाते हैं. इस वजह से आज तक इनकी सुनवाई नहीं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मूक बधिर लोग अब आवाज बुलंद करने लगे हैं. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन यही हकीकत है. झांसी के मूक बधिर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आवाज ना होने के बावजूद अपने इशारों से अपनी मांग उठाई. इन लोगों की यह मांग है कि दिव्यांग एक्ट 2016 को पूरी तरह लागू किया जाए. उन्होंने मूक बधिरों को उनका हक देने की मांग उठाई.

2016 एक्ट को लागू करने की मांग
मूक बधिर एसोसिएशन का नेतृत्व कर रहे संजीव यादव ने बताया कि उनके संगठन में 97 लोग हैं. 2016 के एक्ट में न्यूनतम मासिक पेंशन 3 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. आवास का भी प्रावधान है. इसके साथ ही मूक बधिर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और एक अटेंडेंट की सुविधा भी दी जायेगी. मुफ्त रेल यात्रा दी जायेगी. इसके साथ ही एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बात भी एक्ट में की गई थी. इसकी मदद से मूक बधिर लोग वीडियो कॉल के माध्यम से आसानी से संवाद कर पाएंगे.

हुनरमंद हैं दिव्यांग
संजीव ने कहा कि यह लोग बातचीत नहीं कर पाते और अपनी मांग नहीं रख पाते हैं. इस वजह से आज तक इनकी सुनवाई नहीं हुई, लेकिन अब संगठन की तरफ से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया दिया है. उनसे कहा गया है कि 2016 के दिव्यांग एक्ट को पूरी तरह लागू किया जाए. संजीव ने कहा कि कई ऐसे दिव्यांग भी हैं, जो हुनरमंद हैं. अगर सरकार और प्रशासन इन लोगों की मदद करता है, तो ये अपने लिए खुद रोजगार के अवसर पैदा कर लेंगे. जिलाधिकारी ने इस बारे में कहा कि जल्द ही इनकी मांगों पर विचार कर किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा.

Tags: CM Yogi, Divyang movement, Jhansi news, UP Divyang Morcha, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें