होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Jhansi News: दृष्टिबाधित लोगों के लिए सहारा बनेगी अनोखी स्टिक, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Jhansi News: दृष्टिबाधित लोगों के लिए सहारा बनेगी अनोखी स्टिक, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Jhansi News: झांसी की भेल कॉलोनी में रहने वाले सुमित शर्मा पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. सुमित बताते हैं कि उदयपुर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी: झांसी के रहने वाले सुमित शर्मा ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने एक ऐसी स्टिक तैयारी की है. जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग आसानी से कहीं भी जा सकते हैं. इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति में परिवार के लोगों तक संदेश पहुंचा सकते हैं और लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. इस स्टिक में नेविगेशन सिस्टम भी लगा हुआ है.

आपको बता दें कि झांसी की भेल कॉलोनी में रहने वाले सुमित शर्मा पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. सुमित बताते हैं कि उदयपुर में अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने यह तय किया था कि, अपनी शिक्षा को किसी अच्छे काम में इस्तेमाल करेंगे. अपने कॉलेज के पास स्थित एक मंदिर में वह एक नेत्रहीन व्यक्ति को खड़ा देखा करते थे. उस व्यक्ति को हमेशा घर पहुंचने या रोड क्रॉस करने में समस्या होती थी. इसके बाद उन्होंने तय की वह दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक स्टिक बनाएंगे.

जानिए कितने फीचर्स से लैस है स्टिक
सुमित ने बताया कि काफी मेहनत के बाद इस स्टिक को तैयार किया गया है. इसमें नेविगेशन सिस्टम लगाया गया है. इस नेविगेशन की मदद से दृष्टिहीन लोग बिना टकराए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. इस स्टिक के सामने जैसे ही कोई अवरोध आता है यह बीप करने लगती है. दूरी जितनी कम होगी, बीप उतनी ही जोर से आवाज करेगी. बहुत नजदीक होने पर स्टिक वाइब्रेट भी करनी लगती है. इसमें एक खास बटन भी दिया गया है जिससे अगर कोई अपने परिवार से भटक जाता है तो इस बटन की मदद से अपनी लोकेशन घरवालों तक भेज सकता है.

Tags: Blind, Divyan, IIT, Jhansi news, Mechanical engineer, UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें