रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. झांसी में चलनेवाली इलेक्ट्रिक बस का किराया बढ़ा दिया गया है. अब झांसीवासियों को इलेक्ट्रिक बस में सफर करने के लिए ज्यादा किराया देना होगा. इसका न्यूनतम किराया 10 रुपए कर दिया गया है. इस बाबत प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है. मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बोर्ड बैठक में किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई. बैठक में न्यूनतम किराया 5 रुपए को बढ़ाकर 10 रुपया किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके साथ ही बाकी दरों में भी बदलाव किया जाएगा.
अभी तक किराया 5, 10, 15, 20, 30 रुपए हुआ करता था. किराया बढ़ने के बाद अब यह दर 10 रुपए से शुरू होगी. नई दरों के अनुसार किराया 10, 20, 30 और 40 रुपए हो जाएगा. वर्तमान में झांसी में 4 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. हर रूट पर 6 बस चलती हैं. पहला रूट कोछाभंवर से रक्सा का है. दूसरा रूट बबीना से जेल चौराहा है. तीसरा रूट रेलवे स्टेशन से चिरगांव का है. चौथा रूट बस स्टैंड से बरुआसागर का है. इन सभी रूटों पर दिन भर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाती हैं.
नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस के रख-रखाव पर आनेवाले खर्च को वहन करने के लिए यह बढ़ोत्तरी की जा रही है. जल्द ही झांसी में कुछ और इलेक्ट्रिक बसें भी आएंगी. आपको बता दें कि झांसी में इलेक्ट्रिक बस सेवा दिसंबर 2021 में शुरू की गई थी. भीषण गर्मी और प्रदूषण से परेशान झांसीवासियों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा वरदान साबित हुई है. इस सेवा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electric City Bus, Jhansi news, UP news