होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Diwali 2022: झांसी की तंग गलियों तक पहुंचेगी फायर ब्रिगेड, अग्निशमन विभाग ने लोगों से की ये अपील

Diwali 2022: झांसी की तंग गलियों तक पहुंचेगी फायर ब्रिगेड, अग्निशमन विभाग ने लोगों से की ये अपील

X
मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल बनी दमकल वाहन 

Jhansi News: झांसी अग्निशमन विभाग (Fire Department) भी दिवाली को लेकर पूरी तरह मुस्‍तैद है. इस बार झांसी की संकरी गलियो ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

    झांसी. इस समय हर तरफ दीवाली के पर्व की धूम है. सभी अपने त्योहार को शानदार बनाने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, अग्निशमन विभाग (Fire Department)  भी त्योहार पर उत्साह के बीच किसी भी विपरीत परिस्थिति को रोकने के लिए तैयार है. झांसी की संकरी गलियों में जल्द से जल्द पहुंचने के लिए एक दोपहिया दमकल गाड़ी भी तैयार की हैं. विभाग की तैयारी के बारे में न्यूज़ 18 लोकल को बताते हुए फायर ऑफिसर रामकेश शुक्ला ने बताया कि दीवाली पर किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह तैयार है. संकरी गलियों में तुरंत पहुंचने के लिए एक दोपहिया दमकल वाहन तैयार किया गया है. एक मोटरसाइकिल पर अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं. यह गाड़ी सबसे पहले मौके पर पहुंचती है. इसके साथ ही सभी फायर स्टेशन पर दमकल गाड़ियों को भी तैयार कर लिया गया है. अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

    फायर ऑफिसर रामकेश शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार पूरी सुरक्षा के साथ मनाएं. खास तौर से दीए और पटाखे जलाते समय पूरी तरह अलर्ट रहें. इस दौरान बच्चों का खास ध्यान रखें. पटाखे खुली जगह में ही जलाएं और इसके साथ ही वहां एक बाल्टी पानी भी तैयार रखें.

    फायर ब्रिगेड की स्पेशल तैयारी
    फायर डिपार्टमेंट की तैयारियों को लेकर ऑफिसर रामकेश शुक्ला ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर फायर कर्मियों को खास जिम्मेदारी दी गई है. दिवाली पर किसी प्रकार की आगजनी होती है तो हमारी टीम बाइक से गली मोहल्ले तक भी अब पहुंच सकती है.अगर कहीं आग की घटना घटित होती है, तो आग बुझाने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिए तैनात रहेंगे.

    Tags: Diwali festival, Fire Department, Jhansi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें