होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Driving In Foggy Weather: रात में सफ़र करते समय इन बातों का रखें ख्याल, झांसी के SSP ने दी ड्राइविंग टिप्स

Driving In Foggy Weather: रात में सफ़र करते समय इन बातों का रखें ख्याल, झांसी के SSP ने दी ड्राइविंग टिप्स

झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि घने कोहरे के कारण लोगों को रात में गाड़ी से यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन यदि ब ...अधिक पढ़ें

    शाश्वत सिंह

    झांसी. उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. तापमान में आ रही गिरावट के साथ ही जगह-जगह कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में जो लोग रात को सड़क पर गाड़ी लेकर निकलते हैं, उन्हें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शुक्रवार की सुबह जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो जाने के बाद से यह एक बार फिर चर्चा का विषय है कि रात में सड़क पर निकलते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखें. न्यूज़ 18 लोकल ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस से इस बाबत बातचीत की.

    एसएसपी राजेश एस ने बताया कि घने कोहरे के कारण लोगों को रात में गाड़ी से यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन यदि बहुत जरूरी हो तो गाड़ी की फॉग लाइट और डिपर जरूर चालू रखें. अगर अंधेरा ज्यादा हो तो टोल प्लाजा के आसपास बने रेस्टिंग सेंटर पर रुक जाएं और आगे की यात्रा दिन के उजाले में करें. अगर नदी के आसपास के इलाके से गुजर रहे हैं, तो गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण रखें. सड़क किनारे खड़े ट्रकों या भारी वाहनों से उचित दूरी रखें.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    रात में सफर करने से बचें

    एसएसपी ने कहा कि झांसी में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी ट्रकों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाई जा रही है. इससे पीछे वाली गाड़ी को सड़क पर ट्रक आसानी से दिख जाएंगे. बिना हेडलाइट वाली ट्रॉली या डंपर को रात में चलने से रोका जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके रात में निजी वाहन से सफर करने से परहेज करें. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

    बता दें कि, झांसी के एसएसपी राजेश एस इससे पूर्व नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक पद पर तैनात थे.

    Tags: Foggy weather, Jhansi news, Rishabh Pant, Road accident, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें