होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Jhansi News: झांसी में हेल्थ कुंडली के लिए ऐप लॉन्च, राज्यपाल ने पूछ डाला ये अनोखा सवाल

Jhansi News: झांसी में हेल्थ कुंडली के लिए ऐप लॉन्च, राज्यपाल ने पूछ डाला ये अनोखा सवाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि बदलते जीवन और रहन-सहन के बीच यह ऐप लोगों के लि ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसी

    बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हेल्थ कुंडली ऐप को लॉन्च किया गया. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इस ऐप को लॉन्च किया गया. हेल्थ कुंडली ऐप आपके व्यवसाय और लाइफस्टाइल के आधार पर यह बताता है कि आपको कौन सी बीमारियां हो सकती हैं. यह ऐप उन बीमारियों से कैसे बचा जाए इसके बारे में भी बताता है.

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को इस ऐप को तैयार करने के लिए फंड दिया गया था. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ. लवकुश द्विवेदी तथा डॉ अनुपम व्यास द्वारा इस ऐप को तैयार किया गया है.

    डॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि यह ऐप यूजर से सबसे पहले उनके व्यवसाय और रहन-सहन के बारे में पूछता है. इसके बाद अगर व्यक्ति को यह पता करना है कि उन्हें कौन सी बीमारी होने की संभावना अधिक है तो इस ऐप के माध्यम से पता लगाया जा सकता है.

    उदाहरण के लिए अगर आपको यह पता करना है कि आपको दिल का दौरा पड़ने की कितनी संभावना है, तो आप चंद सवालों का जवाब दीजिए. इनके आधार पर आपको संभावना और साथ ही बीमारी से कैसे खुद को बचाया जाए इसके बारे में यह ऐप बता देगा.

    राज्यपाल ने रखी अनोखी मांग

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि बदलते जीवन और रहन-सहन के बीच यह ऐप लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने ऐप को बनाने वालों से एक अनोखी मांग रख दी. उन्होंने कहा कि इस ऐप में यह सुविधा भी होनी चाहिए कि कोई व्यक्ति दहेज लेगा या नहीं, इसके बारे में भी पता लगाया जा सके.

    Tags: Jhansi news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें