होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ललितपुर: अन्य राज्यों से पैदल पहुंचे सैकड़ों मजदूर यूपी-एमपी बॉर्डर पर फंसे, नहीं मिल रहा प्रवेश

ललितपुर: अन्य राज्यों से पैदल पहुंचे सैकड़ों मजदूर यूपी-एमपी बॉर्डर पर फंसे, नहीं मिल रहा प्रवेश

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में पैदल ही अपने गांव निकल पड़े हैं.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में पैदल ही अपने गांव निकल पड़े हैं.

दरअसल, काम न होने के चलते मजदूर अन्य प्रान्तों से अपने घर की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन लोच्क्दोवं की वजह से उन्हें अपने ...अधिक पढ़ें

ललितपुर. आंध्र प्रदेश, तेलांगना समेत देश के अन्य राज्यों से आये मजदूर यूपी-एमपी बॉर्डर (UP-MP Border) पर फंसे हुए हैं, लेकिन सीमा सील के होने के कारण उन्हें यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इनमें बड़ी तादाद में लोग जनपद जालौन के उरई कस्बे  के निवासी हैं, जो होशंगाबाद में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. बता दें लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से मध्य प्रदेश से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. अब ऐसे में गैर प्रांतों से लौट रहे मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.

दरअसल, काम न होने के चलते मजदूर अन्य प्रान्तों से अपने  घर की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने राज्य की सीमाओं में घुसने ही नहीं दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से लौटे चार दर्जन से  ज्यादा मजदूर यूपी में प्रवेश कर गए और झांसी तक जा पहुंचे, लेकिन इसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें खदेड़ा और वापस एमपी बॉर्डर पर जाकर छोड़ दिया. जिसके चलते अब वह यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित मालथोन टोल बैरियर पर फंसे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों के साथ ये मजदूर परिवार भूखे प्यासे ठहरा हुआ है.

People stranded at lalitpur border
बॉर्डर पर फंसे हैं ललितपुर के रहने वाले लोग


सागर एसपी बोले जल्द निकलेगा हल

उधर ललितपुर जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सीमाएं सील हैं. साथ ही ये दो राज्यों से जुड़ा मामला है. जिस पर फैसला शासन को लेना है. हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश के सागर जिला प्रशासन ने इन मजदूरों की सुध ली और इनके खाने-पीने के साथ रुकने का इंतजाम भी किया है. सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि काफी संख्या में मजदूर हैं. बहुत सारे लोग आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व अन्य राज्यों से आए हुए लोग है जो यूपी के रहने वाले हैं. इनके बारे में जिलाधिकारी सागर से भी बात हुई है. वे भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. मेरी ललितपुर एसपी से भी बात हुई है. वो भी उच्च अधिकारियों से निर्देश ले रहे हैं. मुझ्गे लगता है कि आज रात तक कोई न कोई हल निकल जाएगा. भोपाल स्तर से भी बातचीत चल रही है. जहां तक खाने-पीने की बात है तो इनके लिए खाने की व्यवस्था की गई है. बाहर के लोगों के लिए प्रशासन संवेदनशील है. जल्द ही इनकी समस्या का हल निकल आएगा.

ये भी पढ़ें:

कभी हुई थी 'आगरा मॉडल' की तारीफ, जानें क्‍या है हकीकत

यूपी में बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, CM योगी ने दिए भरपाई के निर्देश

Tags: Jhansi news, Lockdown, Lockdown. Covid 19

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें