लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में पैदल ही अपने गांव निकल पड़े हैं.
ललितपुर. आंध्र प्रदेश, तेलांगना समेत देश के अन्य राज्यों से आये मजदूर यूपी-एमपी बॉर्डर (UP-MP Border) पर फंसे हुए हैं, लेकिन सीमा सील के होने के कारण उन्हें यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इनमें बड़ी तादाद में लोग जनपद जालौन के उरई कस्बे के निवासी हैं, जो होशंगाबाद में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. बता दें लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से मध्य प्रदेश से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. अब ऐसे में गैर प्रांतों से लौट रहे मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
दरअसल, काम न होने के चलते मजदूर अन्य प्रान्तों से अपने घर की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने राज्य की सीमाओं में घुसने ही नहीं दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से लौटे चार दर्जन से ज्यादा मजदूर यूपी में प्रवेश कर गए और झांसी तक जा पहुंचे, लेकिन इसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें खदेड़ा और वापस एमपी बॉर्डर पर जाकर छोड़ दिया. जिसके चलते अब वह यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित मालथोन टोल बैरियर पर फंसे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों के साथ ये मजदूर परिवार भूखे प्यासे ठहरा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, Lockdown, Lockdown. Covid 19
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?