उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का किला हुआ करती थी. लेकिन इस किले की दीवारों को भेद कर बीजेपी ने अपना दुर्ग बना लिया. इस बार जालौन की जंग में कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में महागठबंधन भी है. जालौन सीट से बीजेपी पांच बार चुनाव जीत चुकी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भानुप्रताप वर्मा चुनाव जीते थे. पार्टी ने इस बार भी भानुप्रताप वर्मा को मैदान में उतारा है. लेकिन यहां की लड़ाई कांग्रेस बनाम महागठबंधन बनने से फायदा बीजेपी को पहुंचता दिख सकता है.
जालौन सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद भानुप्रताप वर्मा पर दोबारा भरोसा जताया है. कांग्रेस ने बीएसपी से आए बृजलाल खाबरी को टिकट दिया है. जबकि सपा-बसपा महागठबंधन ने अजय सिंह पंकज को मैदान में उतारा है.
भानुप्रताप वर्मा को बीजेपी साल 1996 से लगातार टिकट दे रही है. अब तक जालौन से 6 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके भानुप्रताप वर्मा 4 बार चुनाव जीते हैं तो 2 बार चुनाव हारे भी हैं. भानुप्रताप वर्मा कोरी जाति से आते हैं और उनके जीतने की संभावना का इस वजह से दावा किया जा रहा है कि मुकाबले में कोई भी दूसरा कोरी उम्मीदवार नहीं है. हालांकि भानुप्रताप वर्मा 2014 का चुनाव मोदी-लहर की वजह से जीतने में कामयाब हुए थे.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में BSP के बृजलाल खाबरी दूसरे स्थान पर रहे थे. लेकिन इस बार वो बीएसपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बृजलाल खाबरी जातीय समीकरणों की आस लगा कर कांग्रेस के पुराने दिन लौटाने का दावा कर रहे हैं.
जालौन की सीट महागठबंधन के तहत बीएसपी के खाते में गई. बीएसपी ने इस बार कोंच के विधायक अजय सिंह पंकज को टिकट दिया. बीएसपी को यहां मुख्य मुकाबले में माना जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की वजह से बीएसपी को उम्मीद है कि यादव-मुस्लिम वोट की वजह से जीत पक्की रहेगी. बीएसपी और एसपी यहां एक –एक बार जीत हासिल कर चुकी हैं. बीएसपी ने 1999 तो एसपी ने 2009 में यहां जीत दर्ज की.
जालौन लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 27.8 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.06, फीसदी है. जालौन सीट पर कुल मतदाता 1917864 हैं जिनमें पुरुष मतदाता 1040819 और महिला मतदाता 876952 हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां 78.97 फीसदी ग्रामीण और 21.03 फीसदी शहरी आबादी है.
जालौन में विधानसभा की कुल 5 सीटें आती हैं. भोगनीपुर, माधोगढ़, कालपी, उरई और गरौठा विधानसभा क्षेत्र हैं. जालौन में लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2019, 18:00 IST