रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. झांसी के सैय्यंर गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. धमाका इतना जोरदार था की पूरी फैक्ट्री जमींदोज हो गई. इस धमाके की वजह से फैक्ट्री के आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं. फैक्ट्री के आसपास बने 10 से अधिक मकानों में दरार आने के बाद से लोग दहशत में हैं. हाल ही में लखनऊ और आगरा में बिल्डिंग धराशायी की घटनाओं के बाद से लोग इन दरारों को लेकर काफी चिंतित हैं.
एक स्थानीय निवासी गोटीराम ने कहा कि जब धमाका हुआ तो उसकी आवाज बहुत दूर तक आई. इसके बाद सब लोग काफी दूर चले गए. जब वापस लौटे तो देखा कि मकान में कई जगह दरारें आ गई थीं. दीवार थोड़ी मोटी थी इसलिए ढही नहीं. लेकिन दरारें गहरी आई हैं. राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की कुछ मकान में दरार इतने गहरे हैं कि अब मकान रहने लायक भी नहीं रह गए हैं.
डर है कहीं ढह ना जाए घर
पटाखे की फैक्ट्री के पास ही रहने वाले प्रमोद यादव ने कहा कि इस फैक्ट्री में पहले भी छोटे-छोटे धमाके होते रहे हैं. लेकिन इतना बड़ा धमाका हो जाएगा इसकी किसी को आशंका नहीं थी. आज छुट्टी का दिन था इसलिए लोगों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि लेखपाल और अन्य अधिकारी मकान की दरारों की जांच करके जा चुके हैं. अगर इन दरारों कुछ समय से ठीक नहीं किया गया तो मकान ढह सकते हैं. सबको यही डर है कि कहीं ऐसा ना हो कि घर में कोई सो रहा हो और मकान ढह जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, जल्द होगा तैयार... एफिल टॉवर से भी लंबा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग...
वो फिल्म जिसका क्लाइमैक्स बदलते ही, सिनेमाघर में रो पड़े थे दर्शक, चमक गई थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ