रिपोर्ट : अश्वनी कुमार
झांसी. उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी इससे पहले मध्य प्रदेश की दतिया पुलिस के हाथों गिरफ्तार होकर जेल काट चुका है. लेकिन छूटने के बाद फिर उसने अवैध हथियारों का धंधा फिर शुरू कर दिया. हालांकि झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, ये पूरा मामला झांसी जिले के रक्षा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना गांव का है. यहां आस-पास क्षेत्रों में घना जंगल फैला हुआ है. इसी घने जंगल का लाभ उठाकर हथियार तस्कर परशुराम अपने दो साथियों की मदद से अपना काला कारोबार चला रहा था. पुलिस को जैसे ही जंगलों के रास्ते अवैध हथियारों के तस्करी की सूचना मिली, राजा थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने जंगल और उसके आसपास के रास्तों पर निगाह रखना शुरू कर दिया. जैसे ही पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, पुलिस ने घेराबंदी कर परशुराम को धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी परशुराम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का शातिर हथियार तस्कर है. इसे मध्य प्रदेश की दतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाला था. लेकिन जेल से छूटने के बाद परशुराम ने फिर से हथियार फैक्टरी चलानी शुरू कर दी थी. इस बार उसके मध्य प्रदेश को नहीं बल्कि यूपी के झांसी जिले को चुना और गांव से सटे जंगल में अपना ठिकाना बनाया था. बहरहाल पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से नवनिर्मित और कई अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने असलहा तस्करों के पास से असलहा बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in up, Jhansi news, UP police