होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Viral Video: झांसी में अवैध रजिस्ट्री को लेकर संग्राम, कब्जा जमाने के लिए दो पक्षों में मारपीट

Viral Video: झांसी में अवैध रजिस्ट्री को लेकर संग्राम, कब्जा जमाने के लिए दो पक्षों में मारपीट

X
पुलिस

पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में कार्रवाई में जुटी

Jhansi News: वायरल वीडियो झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमनावारा पिछोर का बताया जा रहा है. आरोपियों द्वारा ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

    झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अवैध कब्जा करने वालों की गैंग दिनों दिन सक्रिय होती जा रही है. ऐसी ही एक गैंग द्वारा मारपीट कर जबरन एक पीड़ित के प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अवैध कब्जे की नीयत से पहुंचे आरोपी पहले तो प्लॉट मालिक की पिटाई करते हैं. इसके बाद एक दबंग व्यक्ति पीड़ित पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करने लगता है.

    दरअसल ये मामला झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमनावारा पिछोर का बताया जा रहा है. आरोपी द्वारा घेर कर जिस शख्स को पीटा जा रहा है उसका नाम शिवपाल है. शिवपाल के प्लॉट पर अवैध कब्जा या फिर जबरन अपने नाम कराने की कोशिश की जा रही है.

    अवैध कब्जा के लिए मारपीट
    वहीं, पीड़ित शिवपाल ने पहले भी आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत कर चुका है. जिसमें बताया गया है कि उसके प्लॉट को कब्जाने के लिए अक्सर घर के कुछ दूरी पर रहने वाले दबंग गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं. वारदात के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. दबंग परिवार के लोग प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से पहले गाली-गलौज करने लग. उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो लाठी-डंडों व हाथ से पीड़ित पक्ष के लोगों की पिटाई कर रही हैं.

    आरोपियों को भेजा जाएगा जेल
    इस बाबत झांसी जिले के एसएसपी राजेश एस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़ित की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

    Tags: Crime News, Jhansi news, Jhansi Police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें