होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Jhansi news: संकरी गलियों में सरसराते हुए पहुंचेगी विशेष बाइक, जानें दमकल विभाग की तैयारी

Jhansi news: संकरी गलियों में सरसराते हुए पहुंचेगी विशेष बाइक, जानें दमकल विभाग की तैयारी

X
गर्मियों

गर्मियों के लिए तैयार हुआ अग्निशमन विभाग 

Fire Tenders: झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि झांसी की तंग गलियों में जल्द से जल्द पहुंचने के ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. गर्मियों का मौसम समय से पहले शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि झांसी में इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है. गर्मियों के मौसम में आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं. ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए झांसी के अग्निशमन विभाग यानी दमकल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दमकल केंद्र पर खड़ी सभी गाड़ियां दुरुस्त की जा रही हैं.

झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने न्यूज 18 लोकल से खास बातचीत में कहा कि दमकल की सभी गाड़ियों को दुरुस्त कर लिया गया है. रोज ड्रिल करवाई जाती है. इसके साथ ही झांसी की तंग गलियों में जल्द से जल्द पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग ने एक विशेष मोटरसाइकिल भी तैयार की है. इसकी मदद से आसानी से संकरी गलियों में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा छोटे साइज की कई अन्य दमकल गाड़ियां भी तैयार की गई हैं.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

राज किशोर राय ने कहा कि आमलोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए. अपने घर या अन्य किसी ऐसी जगह जहां उन्हें आशंका है कि आग लग सकती है, वहां पानी और बालू जरूर रखें. किसानों से उन्होंने कहा कि अगर उनकी फसल पक गई है तो विशेष ध्यान रखें. खेत के आसपास धूम्रपान न करें. खेत पर भी पानी की कुछ बाल्टियां तैयार रखें. राज किशोर राय ने बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हमारा डिपार्टमेंट लोगों को जागरूक कर रहा है.

Tags: Fire brigade, Fire Department, Jhansi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें