(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
झांसी:-जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है जिलाधिकारी कार्यालय.जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर हर रोज यहां पहुंचते हैं.वह इस उम्मीद के साथ यहां आते हैं कि जिलाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.जिलाधिकारी से मिलने से पहले लोगों को इंतजार करना पड़ता है.लेकिन, झांसी के जिलाधिकारी कार्यालय में इंतजार करने के लिए बनाया गया स्थान खुद ही समस्या का कारण बन गया है.
प्रतीक्षा स्थल में टूटी पड़ी हैं कुर्सियां
जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने बने प्रतीक्षा स्थल में बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है.यहां लगी कुर्सियां या तो जंग खा चुकी हैं या फिर टूट चुकी हैं.लोगों को मजबूरन जमीन पर बैठना पड़ता है.कुछ महिलाओं ने कहा कि हम 80 किलोमीटर दूर से यहां अपनी समस्या लेकर आये हैं लेकिन यहां बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है.बुंदेलखंड की इस भीषण गर्मी में लोग कई किलोमीटर की यात्रा तय करके जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते हैं और यहां आकर उन्हें इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.जिस प्रतीक्षा स्थल में उन्हें इंतजार करने के लिए कहा जाता है वहां पंखे तक नहीं लगे हुए हैं.
पीने को नहीं है पानी
प्रतीक्षा स्थल के सामने बनी पानी की टंकी में या तो पानी आता ही नहीं है और अगर आता भी है तो इतना गरम कि लोगों के लिए इसे पीना मुश्किल हो जाता है.लोग पानी की टंकी तक आते हैं लेकिन मायूस होकर लौट जाते हैं.एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि वह 1 घंटे से यहां बैठे हैं लेकिन पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.
दुरुस्त करवाया जायेगा परीक्षा स्थल
इन समस्याओं के बारे में जब NEWS 18 LOCAL ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही शेड में पंखे और कुर्सियां लगवा दी जायेंगी.इसके साथ ही ठंडे पानी के लिए मटके भी रखवाये जायेंगे.भविष्य में कार्यालय में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसका ध्यान रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले