झांसी:-चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार एक बार फिर लोगों को परेशान करने लगी है.बीते 9 दिनाें में 8 बार पेट्रोल,डीजल के दाम बढ़ चुके हैं.रोज सुबह उठते ही लोगों को पता चलता है कि पेट्रोल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं.बढ़ते-बढ़ते यह दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं.झांसी में पेट्रोल का दाम 100 रुपए 41 पैसे हो गया है.
बढ़ती मंहगाई से लोग परेशान
लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से लोग काफी परेशान हैं.एक ऑटो चालक ने कहा कि कंपनियां तो दाम बढ़ा देती हैं.लेकिन अगर हम किराया बढ़ाते हैं तो लोग ऑटो में नहीं बैठते हैं.पेट्रोल भरवाने आए एक युवक ने कहा कि चुनाव भर तो दाम बढ़े नहीं लेकिन चुनाव खत्म हुए 20 दिन भी नहीं बीते हैं और पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है.एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए भी सोचना चाहिए.अगर दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
अन्य चीजों पर भी पड़ेगा असर
पेट्रोल,डीजल के दाम में हुए इस इजाफे का असर अन्य चीजों पर भी पड़ेगा.सब्जी,फल जैसे खाने पीने की वस्तुएं जो ट्रकों से लाई जाती हैं, उनके दामों में भी इसका असर दिखाई देगा.इसके अलावा बस और ऑटो के किराया भी बढ़ने की संभावना है.
(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhansi news, Petrol diesel price, झांसी