रिपोर्ट:शाश्वत सिंह
झांसी: भारत अपनी आस्थाओं और मान्यताओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार संसार में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है. यहां पेड़-पौधों के साथ ही पशुओं की भी पूजा करने का प्रचलन है. आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी. लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है. चौंकिए मत, झांसी के मऊरानीपुर तहसील में कुतिया महारानी का मन्दिर बना हुआ है. तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रेवन और ग्राम ककवारा की सीमा पर यह मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
गांव की सीमा पर सड़क के किनारे चबूतरे पर काले रंग की कुतिया महारानी की मूर्ति स्थापित करके छोटा सा मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर के प्रति आसपास के लोग बेहद आस्था हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर बहुत पुराना है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक कुतिया इन दोनों गांवों में रहती थी. वह दोनों गांव के सभी कार्यक्रमों में खाना खाने पहुंच जाती थी. एक बार रेवन गांव में भोजन का कार्यक्रम था. कुतिया खाना खाने के लिए रेवन गांव में पहुंच गई. लेकिन,वहां खाना खत्म हो चुका था. इसके बाद वह ककवारा गांव में पहुंची. लेकिन वहां भी खाना खत्म हो चुका था. इस प्रकार वह भूखी रह गई और भूख के कारण उसने दम तोड़ दिया.
पश्चाताप में लोगों ने बनाया मंदिर:
इतिहासकार हरगोविंद कुशवाहा बताते हैं कि, कुतिया के मौत से दोनों गांव के लोगों को बहुत दुख हुआ. पश्चताप करने के लिए लोगों ने कुतिया को दोनों गांव की सीमा पर गाड़ दिया लेकिन कुछ समय बाद यहां एक बड़ा पत्थर बन गया. इसके कुछ समय बाद वहां एक मंदिर बना दिया गया. आज भी लोग किसी शुभ अवसर पर भोजन का एक हिस्सा वहां रख देते हैं. हरगोविंद कुशवाहा कहते हैं कि इस घटना की वजह से ही बुंदेलखंड में रेवन-ककवारा की कुतिया हो जाना कहावत मशहूर हो गई. जो व्यक्ति किसी एक पक्ष में नहीं रहता उसके लिए इस कहावत का इस्तेमाल किया जाता है.
कुतिया महारानी हर मनोकामना करती हैं पूरी:
मंदिर में एक चबूतरे पर काले रंग की कुतिया महारानी की मूर्ति लगाई गई है.यहां महिलाएं पूजा-अर्चना कर जल चढ़ाती हैं. रेवन गांव की कुसुमलता बताती हैं कि कुतिया का मंदिर श्रद्धा का केंद्र है. कुतिया महारानी हर मनोकामना पूरी करती हैं.यहां कई सालों से कुतिया महारानी की पूजा की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu Temple, Jhansi news, UP news, Uttar Pradesh News Hindi