होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ललितपुर मासूम छात्रों को 40-40 डंडे मारने का मामला: टीचर सस्पेंड, बाल आयोग हुआ सख्त

ललितपुर मासूम छात्रों को 40-40 डंडे मारने का मामला: टीचर सस्पेंड, बाल आयोग हुआ सख्त

बाल आयोग की सदस्य पहुंची स्कूल

बाल आयोग की सदस्य पहुंची स्कूल

बता दें जिले के मड़ावरा ब्लॉक अंतर्गत धौलपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा तीन और पांचवी क्लास के चार बच ...अधिक पढ़ें

ललितपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) जिले के मड़ावरा के प्राथमिक विद्यालय (Primary School) धौलपुरा में छात्रों के होमवर्क न करने पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला राजधानी लखनऊ (Lucknow) तक पहुंच गया है. छात्रों की पिटाई के मामले को राज्य बाल संरक्षण आयोग ने बेहद गम्भीरता से लिया. आयोग की सदस्य डॉ नीता साहू बुधवार को स्कूल पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उधर पिटाई के मामले में विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है. बीएसए ने आरोपी तेअचेत पुष्पेंद्र सोनी को सस्पेंड कर दिया है.

बच्चों को 40-40 डंडे मारे

बता दें जिले के मड़ावरा ब्लॉक अंतर्गत धौलपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा तीन और पांचवी क्लास के चार बच्चों को शिक्षक पुष्पेंद्र सोनी ने तालिबानी अंदाज में सजा दी थी. बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने होमवर्क नहीं किया था. जिसके चलते शिक्षक ने बच्चों को 40-40 डंडे मारे. बच्चों के शरीर पर बने पिटाई के निशान शिक्षक के जुल्म की गवाही दे रहे थे.

बाल आयोग ने लिया संज्ञान

न्यूज 18 पर खबर चलने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने छात्रों की पिटाई के मामले को गम्भीरता से लिया. आयोग की सदस्य डॉ शुचिता चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ नीता साहू 19 फरवरी को विद्यालय पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही वे दस दिन के भीतर आख्या उपलब्ध कराएंगी. गौरतलब हो कि आरोपी शिक्षक पुष्पेंद्र सोनी को बीएसए ने संस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 2 सदस्यीय जांच समिति भी गठित की है.

Lalitpur corporal punishment
ललितपुर में मासूम बच्चों को दी गई तालिबानी सजा


उधर शिकायतकर्ता अरविंद ने बताया कि बच्चों की पिटाई के बाद जब पुलिस से शिकायत की गई तो टीचर ने पैसे के बल पर अभिभावकों को थाने जाने से भी रोका गया. उन्होंने कहा कि यह अक्सर बच्चों को मारते थे. लेकिन 15 फ़रवरी को तो हद ही कर दी. बच्चों को 40-40 डंडे मारे गए. जब शिकायत करने थाने जा रहे थे तो दबंगों ने उन्हें रोका और मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें:

'राम भक्तों पर गोली चलाने वाले आज उपद्रवियों पर कार्रवाई का मांग रहे जवाब'

अयोध्या: राम मंदिर बनने से पहले पूजा के अधिकार को लेकर कई दावेदार आये सामने

Tags: Jhansi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें