एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा
ललितपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि गांव के ही पांच युवकों ने किराना की दुकान पर राशन लेने गई नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
10 अप्रैल की घटना
बताया जा रहा है कि थाना जाखलौन अंर्तगत एक गांव निवासी नाबालिग लड़की 10 अप्रैल की दोपहर करीब 2:30 बजे अपने घर से किराने की दुकान पर सामान लेने गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही पांच युवकों ने लड़की को दुकान के अंदर ही बंधक बनाकर बाहर ताला डाल दिया. आरोप है कि दो युवक दुकान के बाहर पहरेदारी पर रहे, जबकि तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. लड़की के चीखने, चिल्लाने पर मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने किसी प्रकार युवकों के चंगुल से लड़की को मुक्त कराया.
पुलिस ने नहीं लिखी FIR
आरोप तो यह भी है कि दबंग युवकों ने लड़की के साथ मारपीट भी की. पीड़िता और उसके परिजन कार्यवाई की मांग को लेकर थाना जाखलौन भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. बहरहाल पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
हालांकि न्यूज18 की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी कैप्टन एमएम बेग गांव में पहुंचे और परिजनों से बात कर मौके का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि खबर का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ में 2.5 साल के बच्चे ने COVID-19 को दी मात, KGMU से मिली छुट्टी
दिल्ली में बुलंदशहर के डॉक्टर की मौत, जांच में हुई कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, Up crime news, UP police
5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर