होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, दो लड़कियां बचाई गईं

मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, दो लड़कियां बचाई गईं

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

ललितपुर में मानव तस्करी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार क ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मानव तस्करी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो लड़कियों को बेचे जाने से बचा लिया. हालांकि, अभी गिरोह से जुड़े करीब आधा दर्जन लोग फरार बताए जा रहे हैं.

    करीब एक दशक से ललितपुर जिला मानव तस्करी का हब बनता जा रहा है. नगर के रिहायशी इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों में ओड़िशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे प्रांतों की लड़कियों, महिलाओं की तस्करी का गोरखधंधा तेजी से अपने पैर पसार रहा है.

    ताजा मामला सदर कोतवाली के पनारी गांव से जुड़ा है. जहां पुलिस की सर्तकता के चलते दो मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई. जानकारी के अनुसार, पनारी गांव में दिल्ली से लाई गई दो लड़कियों को बेचे जाने की तैयारी चल ही रही थी, इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस सूचना के आधार पर गांव में छापा मारकर दोनों लड़कियों को छुड़वा लिया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी पकड़ा है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग अभी फरार हैं.

    गौरतलब हो कि हाल ही में महरौनी से भी दो सगी बहनें रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थीं. पुलिस ने जब लड़कियों की तलाश शुरू की तो वह दिल्ली से बरामद हुई थीं. लड़कियों ने एक गिरोह के सदस्यों पर उन्हें अगवा कर बेचने का आरोप लगाया था, लेकिन यह मामला पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. बहरहाल पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल से जब इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने जांच और कार्रवाई की बात कही है.

    Tags: Human trafficking

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें